दुश्मन
हथियार मांग लाया दान में
आ गया मैदान में
हाथ बढ़ाकर दोस्ती का
छेड़ दी लड़ाई
अकारण ही भारत पर
कर दी चढ़ाई
तो देश के बूढ़े और जवान
पंजाबी, मरहठे, पठान
आ गए होश में
तो हम भी
भनभनाने लगे जोश में
सेना में भरती होने का
हो आया चाव
आव देखा न ताव
और पत्नी के सामने
रख दिया प्रस्ताव
कहने लगी - "क्या बोलते हो
अपने को सैनिक से तौलते हो
अरे, बहादुरी ही दिखानी था
तो शादी क्यों की
मेरी बरबादी क्यों की
क्या घर में लड़ते-लड़ते
जी नहीं भरा
जो इरादा है
बाहर लड़ने का
क्या फायदा
बी.ए. तक पढ़ने का
लड़ाई में वो जाते हैं
जिनका कोई नहीं होता
चले भी गए
तो उनके लिए कोई नहीं रोता
जिनको लड़ना है लड़े
हमें नहीं लड़ना
अच्छा नहीं है
किसी के बीच में पड़ना।"
मगर हमारा जोश
जोर मार रहा था
कर्तव्य पुकार रहा था
हम बोले- "क्या कहती हो
देश पर संकट है
कहाँ रहती हो
दुश्मन
बारूद उगल रहा है
हिमालय जल रहा है
देश पर बिजली कौंध रही है
हैवानियत
इंसानियत को रौंद रही है
शत्रु बात-बात पर
अड़े जाता है
देश पर अपने चढे़ जाता है
लगातार बढ़े जाता है
बावरी!
यहाँ तक आ पहुँचा तो क्या करोगी
फिर तो लड़ोगी
उसे वहीं रोकना अच्छा है
देखती नहीं
जाग गया देश का बच्चा-बच्चा है।"
वे बोली-"जानती हूँ
मगर तुम बच्चे नहीं हो
तुम्हारे कन्धों और ज़िम्मेदारी है
पीछे पांच बच्चे हैं
एक नारी है
घर में लड़ लेते हो
तो क्या ये समझते हो
कि फौज से लड़ना आसान है
इसका भी कुछ भान है
मुंह चलाने
और बन्दूक चलाने में
अंतर है ज़मीन-आसमान का
फिर कुछ तो खयाल करो
आने वाले मेहमान का
दुश्मन पीछे लग गया
तो भागते बनेगा
बन्दूक चलाई है कभी
गोलियाँ दागते बनेगा?
बन्दूक-बन्दूक है
गुलेल नहीं है
लड़ाई, लड़ाई है
खेल नहीं है।"
हमसे न रहा गया
कह दिया जो भी कहा गया-
"मेरे पौरूष पर शंका करती हो
मुझे क्या समझ रक्खा है
लोहे का चना हूँ
तुमने समझा, मुन्नका है
कि हर कोई चबा ले
आसानी से दबा ले
जानती हो
स्कूल मे एन.सी.सी. ली थी
और फायरिंग भी की थी
निशानेबाज़ी में इनाम पाया था
पेपरों में नाम आया था।"
वे बोलीं-"बस-बस रहने दो
देख ली तुम्हारी निशानेबाज़ी
सुई मे धागा ड़ालने को कहा
तो ड़ालना दूर रहा
सुई गुमा दी
उस दिन लकड़ी फ़ाड़ने को कहा
तो कुल्हाड़ी
पैर पर दे मारी थी
और बैल्ट समझकर
खूंटी से छड़ी उतारी थी
सी.सी. बीसी(एन.सी.सी नहीं) को
गोली मारो
नहाओ, धोओ
और दफ्तर पधारो।"
इतना तगड़ा तर्क सुनकर
भला क्या बोलते
न जाने और क्या सुनना पड़ता
जो मुंह खोलते
हमने सोचा-
(उलझना ठीक नहीं
पर स्वयं को
कमज़ोर समझना भी ठीक नहीं)
भोजन किया
और चल दिये दफ्तर को
तभी रेस्ट हाऊस के सामने
फौजी लिबास में
खड़े देखा पड़ोसी अख़्तर को
हमारा पौरूष जाग उठा
देश के प्रति अनुराग जाग उठा
फौजी कैंप में जा पहुँचे
मगर माप-तौल करने वाले
अफसर को नहीं जंचे
बोला-"कमर छयालीस है
और सीना बयालीस
वज़न ज़रूरत से ज्यादा है
नौजवान नहीं दादा है।"
हमने हाथ जोड़कर कहा-
"सिपाही जी,
यह फौजी भरती है
या मिस इंडिया का चुनाव है
ले लीजिए न
मुझे बड़ा चाव है।"
वह बोला-"बहस मत करो जी
लड़ना
तुम्हारे बस की बात नहीं
हमें फौज ले जाना है
बारात नहीं।"
उसने अफसर को दी रिपोर्ट
अफसर बहादुर था
हमको ही किया सपोर्ट
बोला-"सात दिन परेड करेगा
तो शेप में आ जाएगा
फिर कुछ तो काम आएगा
हमें एक ओर
शत्रु को पीछे हटाना है
और दूसरी ओर
देश की फालतू आबादी घटाना है
चल निकला तो वार करेगा
वर्ना दुश्मन की
दस-पांच गोलिया ही बेकार करेगा।"
दूसरे ही क्षण
हम फौजी शान में थे
तीसरे दिन
लड़ाई के मैदान में थे
गोलियाँ सनसना रही थीं
दनदना रही थीं
हवाई जहाज उतर रहे थे
चढ रहे थे
हम आगे बढ रहे थे
हुक्म मिला-"दागो!"
हम समझे-"भागो!"
तभी धमाका हुआ
शायद बम फूटा
हमारी नींद खुल गई
और स्वप्न टूटा।
हथियार मांग लाया दान में
आ गया मैदान में
हाथ बढ़ाकर दोस्ती का
छेड़ दी लड़ाई
अकारण ही भारत पर
कर दी चढ़ाई
तो देश के बूढ़े और जवान
पंजाबी, मरहठे, पठान
आ गए होश में
तो हम भी
भनभनाने लगे जोश में
सेना में भरती होने का
हो आया चाव
आव देखा न ताव
और पत्नी के सामने
रख दिया प्रस्ताव
कहने लगी - "क्या बोलते हो
अपने को सैनिक से तौलते हो
अरे, बहादुरी ही दिखानी था
तो शादी क्यों की
मेरी बरबादी क्यों की
क्या घर में लड़ते-लड़ते
जी नहीं भरा
जो इरादा है
बाहर लड़ने का
क्या फायदा
बी.ए. तक पढ़ने का
लड़ाई में वो जाते हैं
जिनका कोई नहीं होता
चले भी गए
तो उनके लिए कोई नहीं रोता
जिनको लड़ना है लड़े
हमें नहीं लड़ना
अच्छा नहीं है
किसी के बीच में पड़ना।"
मगर हमारा जोश
जोर मार रहा था
कर्तव्य पुकार रहा था
हम बोले- "क्या कहती हो
देश पर संकट है
कहाँ रहती हो
दुश्मन
बारूद उगल रहा है
हिमालय जल रहा है
देश पर बिजली कौंध रही है
हैवानियत
इंसानियत को रौंद रही है
शत्रु बात-बात पर
अड़े जाता है
देश पर अपने चढे़ जाता है
लगातार बढ़े जाता है
बावरी!
यहाँ तक आ पहुँचा तो क्या करोगी
फिर तो लड़ोगी
उसे वहीं रोकना अच्छा है
देखती नहीं
जाग गया देश का बच्चा-बच्चा है।"
वे बोली-"जानती हूँ
मगर तुम बच्चे नहीं हो
तुम्हारे कन्धों और ज़िम्मेदारी है
पीछे पांच बच्चे हैं
एक नारी है
घर में लड़ लेते हो
तो क्या ये समझते हो
कि फौज से लड़ना आसान है
इसका भी कुछ भान है
मुंह चलाने
और बन्दूक चलाने में
अंतर है ज़मीन-आसमान का
फिर कुछ तो खयाल करो
आने वाले मेहमान का
दुश्मन पीछे लग गया
तो भागते बनेगा
बन्दूक चलाई है कभी
गोलियाँ दागते बनेगा?
बन्दूक-बन्दूक है
गुलेल नहीं है
लड़ाई, लड़ाई है
खेल नहीं है।"
हमसे न रहा गया
कह दिया जो भी कहा गया-
"मेरे पौरूष पर शंका करती हो
मुझे क्या समझ रक्खा है
लोहे का चना हूँ
तुमने समझा, मुन्नका है
कि हर कोई चबा ले
आसानी से दबा ले
जानती हो
स्कूल मे एन.सी.सी. ली थी
और फायरिंग भी की थी
निशानेबाज़ी में इनाम पाया था
पेपरों में नाम आया था।"
वे बोलीं-"बस-बस रहने दो
देख ली तुम्हारी निशानेबाज़ी
सुई मे धागा ड़ालने को कहा
तो ड़ालना दूर रहा
सुई गुमा दी
उस दिन लकड़ी फ़ाड़ने को कहा
तो कुल्हाड़ी
पैर पर दे मारी थी
और बैल्ट समझकर
खूंटी से छड़ी उतारी थी
सी.सी. बीसी(एन.सी.सी नहीं) को
गोली मारो
नहाओ, धोओ
और दफ्तर पधारो।"
इतना तगड़ा तर्क सुनकर
भला क्या बोलते
न जाने और क्या सुनना पड़ता
जो मुंह खोलते
हमने सोचा-
(उलझना ठीक नहीं
पर स्वयं को
कमज़ोर समझना भी ठीक नहीं)
भोजन किया
और चल दिये दफ्तर को
तभी रेस्ट हाऊस के सामने
फौजी लिबास में
खड़े देखा पड़ोसी अख़्तर को
हमारा पौरूष जाग उठा
देश के प्रति अनुराग जाग उठा
फौजी कैंप में जा पहुँचे
मगर माप-तौल करने वाले
अफसर को नहीं जंचे
बोला-"कमर छयालीस है
और सीना बयालीस
वज़न ज़रूरत से ज्यादा है
नौजवान नहीं दादा है।"
हमने हाथ जोड़कर कहा-
"सिपाही जी,
यह फौजी भरती है
या मिस इंडिया का चुनाव है
ले लीजिए न
मुझे बड़ा चाव है।"
वह बोला-"बहस मत करो जी
लड़ना
तुम्हारे बस की बात नहीं
हमें फौज ले जाना है
बारात नहीं।"
उसने अफसर को दी रिपोर्ट
अफसर बहादुर था
हमको ही किया सपोर्ट
बोला-"सात दिन परेड करेगा
तो शेप में आ जाएगा
फिर कुछ तो काम आएगा
हमें एक ओर
शत्रु को पीछे हटाना है
और दूसरी ओर
देश की फालतू आबादी घटाना है
चल निकला तो वार करेगा
वर्ना दुश्मन की
दस-पांच गोलिया ही बेकार करेगा।"
दूसरे ही क्षण
हम फौजी शान में थे
तीसरे दिन
लड़ाई के मैदान में थे
गोलियाँ सनसना रही थीं
दनदना रही थीं
हवाई जहाज उतर रहे थे
चढ रहे थे
हम आगे बढ रहे थे
हुक्म मिला-"दागो!"
हम समझे-"भागो!"
तभी धमाका हुआ
शायद बम फूटा
हमारी नींद खुल गई
और स्वप्न टूटा।
अन्य
- नाजायज बच्चे / हुल्लड़ मुरादाबादी हास्य कविता Hasya Kavita
- क्या बताएँ आपसे / हुल्लड़ मुरादाबादी हास्य कविता Hasya Kavita
- भारतीय रेल / हुल्लड़ मुरादाबादी हास्य कविता Hasya Kavita
- पत्नी को परमेश्वर मानो / गोपालप्रसाद व्यास हास्य कविता Hasya kavita
- साला ही गरम मसाला है / गोपालप्रसाद व्यास हास्य कविता Hasya kavita
- साली क्या है रसगुल्ला है / गोपालप्रसाद व्यास हास्य कविता Hasya kavita
- आराम करो / गोपालप्रसाद व्यास हास्य कविता Hasya kavita
- तुम से आप / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- नया आदमी / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- तो क्या यहीं? / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- सिक्के की औक़ात / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- फिर तो / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- ससुर जी उवाच / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- कौन है ये जैनी? / अशोक चक्रधर हास्य कविता Hasya kavita
- खटमल-मच्छर-युद्ध / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- व्यर्थ / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- चोरी की रपट / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- आधुनिकता / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- मरने से क्या डरना / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- सवाल में बवाल / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- पक्के गायक / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- व्यंग्य एक नश्तर है / काका हाथरसी हास्य कविता Hasya kavita
- दागो, भागो / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- फ़िल्मी निर्माताओं से / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- कवि सम्मेलन / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- शायरी का इंक़लाब / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- मजनूं का बाप / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- गांधी की गीता / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- यहाँ कौन सुखी है / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- अप्रेल फूल / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- "कब मर रहे हैं?" / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- एक से एक बढ़ के / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- तू-तू, मैं-मैं / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- उल्लू बनाती हो? / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- औरत पालने को कलेजा चाहिये / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- पुराना पेटीकोट / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- चल गई (कविता) / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- देश के लिये नेता / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- दफ़्तरीय कविताएं / शैल चतुर्वेदी Hasya kavita
- मूल अधिकार / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- हे वोटर महाराज / शैल चतुर्वेदी Hasya kavita
- पेट का सवाल है / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- आँख और लड़की / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- भीख माँगते शर्म नहीं आती / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
- एक बेरोज़गार मित्र / शैल चतुर्वेदी हास्य कविता Hasya kavita
No comments:
Post a Comment